बेरोजगार बीएड शिक्षक मानदेय पर भी नौकरी को तैयार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार शिक्षक संघ ने आज दोपहर क्रिश्चियन इंटर कालेज में बैठक कर समस्याओं एवं भावी  रणनीति पर विचार विमर्श किया भुखमरी की कगार पर पहुच जाने के कारण बीएड शिक्षक अब मानदेय पर भी शिक्षण कार्य करने को तैयार हो गए है|

सूबे में लाखों पद रिक्त होने के बाबजूद भी बीएड बेरोजगार शिक्षकों को नौकरी पर न लिए जाने के मामले में बसपा सरकार को दोषी ठहराते हुए उदासीनता के लिए मुख्यमंत्री मायावती की घोर निंदा की गई| बैठक में कहा गया कि सरकार पहले सभी बेरोजगार बीएड शिक्षको को नौकरी में समायोजित करें इसके बाद ही शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक घोषित किया जाए|

शिक्षकों ने कहा कि हाईकोर्ट में चल रहे ३ जनवरी को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के मुक़दमे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है| बर्ष २००७ से मुकदमा लड़ने के कारण शिक्षको का धैर्य जबाब देने लगा है| बैठक में जिलाध्यक्ष सतीश पाण्डेय, रमाकांत, राकेश बाजपेई, सुनील कुमार सिंह, धीरज कुमार,सुभाष वर्मा, विवेक चन्द्र, निरपेन्द्र पाल, कर्मवीर, गजेन्द्र सिंह, संदीप, द्रगपाल, वेदराम, अनिल यादव आदि बेरोजगारों ने भाग लिया|