क्रिश्चियन कालेज में चल रहा है अवैध कोचिंग सेंटर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के क्रिश्चियन इंटर कालेज में अवैध रूप से प्राईवेट कोचिंग सेंटर को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है| कहने को प्रशासन अवैध कोचिंग सेंटरों की निगरानी कर संचालक अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की खानापूरी करता है| जबकि असलियत में दर्जनों स्थानों पर चोरी छिपे कोचिंग सेंटर चलाये जा रहे हैं|

आज अवकाश के दिन क्रिश्चियन इंटर कालेज के दो कक्षों में सैकड़ों छात्रों की परीक्षा कराई गई| छात्रों ने बताया कि उनसे प्रतिमाह ८०० रुपये लिए जा रहे हैं| मजे की बात तो यह है कि दनो कक्षों के छात्रों को मात्र एक शिक्षक ही परीक्षा ले रहा था|

शिक्षक ने अपना नाम जितेन्द्र कटियार आवास विकास कालोनी निवासी बताया| जितेन्द्र ने बताया कि वह कक्षा ९ से १२ तक के ७० छात्रों की परीक्षा ले रहे हैं| एक विषय पर १५० रुपये मासिक फीस लेते है और कई वर्षों से इसी तरह इस कालेज में अपने बच्चों की कोचिंग का टेस्ट लेते हैं|

कालेज के गेट पर चौकीदार मनोज कुमार खासकर छात्रों की साईकिलों की रखवाली के लिए मौजूद रहा| कालेज के प्रधानाचार्यं एस बिल्किंशन ने बताया कि यह कोचिंग सेंटर पूर्व प्रधानाचार्य जान नॉक्स के समय से चला आ रहा है| कोचिंग चलाने वाले प्रतिवर्ष १५०० रुपये की रसीद कटवाते हैं|