नगर निकाय मतदाता सूची के पुनिरीक्षण का कार्यक्रम घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट मिनिस्ती एस. ने अधिसूचना जारी करके जिले की समस्त नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार नगर निकाय वार / वार्ड वार अंशत: विस्तारपूर्वक पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों, सेक्टर आफीसरों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्तियां 26 से 30 दिसम्बर तक, कार्य क्षेत्र आवंटन एवं तत्संबंधी जानकारी देना 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक तथा प्रशिक्षण 5 जनवरी से 9 जनवरी के मध्य होगा। 10 जनवरी से 8 फरवरी तक संगणक द्वारा घर-घर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा, 9 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रारूप नामावलियों की पांडुलिपि तैयार की जाएगी तथा एक मार्च से 31 मार्च तक सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

मतदाता सूचियों का निरीक्षण एवं उस पर आपत्तियां व दावे 7 अप्रैल तक प्राप्त कर 29 अप्रैल तक उनका निस्तारण किया जाएगा। 19 मई तक पूरक सूचियों की तैयारी व कम्प्यूटरीकरण के बाद 20 मई से 30 मई तक जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत अपीलों का निस्तारण होगा। एक जून को जन सामान्य के लिए मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।