दूसरे दिन भी भूंख-हड़ताल पर रहे जेल के बंदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला कारागार में घटिया भोजन मिलने, अवैध वसूली व अभद्र व्यवहार से नाराज बंदी दूसरे दिन भी भूंख हड़ताल पर रहे| नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर ने जेल जाकर मामले की जांच-पड़ताल की|

बीते दिन जेल की बैरिक संख्या 5, 6 व 7 के बंदियों ने खाने की गुणवत्ता खराब होने, मुलाकात में वसूली, कैंटीन में उपलब्ध खाद्य पदार्थो की बिक्री बढ़ाने के लिए जानबूझकर खाने का वितरण विलंब से करने के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। प्रत्येक बैरिक में साठ से अधिक बंदी हैं।

नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर जिला जेल में जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि जेल प्रशासन ने व्यवस्था को सुधारने के लिए बाहर से खाने को अंदर लाने व निर्धारित से अधिक संख्या में मुलाकात पर रोक लगा दी है, जिस कारण बैरिक संख्या 5, 6 व 7 के कैदियों ने कल शाम खाना लेने से इनकार कर भूख हड़ताल का ऐलान किया था, लेकिन आज पूछताछ में पता चला कि बैरिक संख्या नौ के दबंग कैदी ने मनमानी जारी रखने के लिए बैरिक संख्या 5, 6 व 7 के कैदियों को भड़काकर खाने का बहिष्कार कराने की कोशिश की थी।

जिस कारण अब कैदियों के बीच दो फाड़ हो गये हैं, इसलिए आधे कैदियों ने भूख हड़ताल में शामिल होने से ही इनकार किया है। मेरी उपस्थिति में सभी कैदियों ने खाना खाया है। विवाद खड़ा करने वाले कुछ बंदियों को चिह्नित कर लिया गया है। शीघ्र ही उन्हें दूसरे बैरिकों में स्थानांतरित कर समस्या का निदान किया जायेगा। वार्तालाप के दौरान जेल अधीक्षक कैलाश चंद्र भी मौजूद थे|