नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जीत के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये एक प्रकार से सच्चाई की जीत है। उऩ्होंने कहा कि यह भाईचारे की जीत है। घमंड और बंटवारे के ऊपर हमने एक बड़ी जीत हासिल की है।
राहुल गांधी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह एनडीए के खिलाफ नहीं बल्कि आरएसएस और बीजेपी और नरेंद्र मोदी की विचारधारा के खिलाफ जीत है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी को हमारा पूरा समर्थन है। हम चाहते हैं कि बिहार में विकास हो। नीतीश जी ने दिखाया है कि वो बिहार में विकास ला सकते हैं हम उऩका पूरा समर्थन करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक संदेश है जो घमंड बीजेपी और मोदी जी में घुस गया है। मैं चाहता हूं कि वो इसे कम करें वो देश के पीएम हैं उन्हें यह शोभा नहीं देता है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे से ये संदेश साफ है कि देश मे भाईचारे, प्यार और विकास की जरूरत है। हिंदू को मुसलमान से लड़ाकर आप चुनाव नहीं जीत सकते। ये देश सबका है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भाषणबाजी और वायदे बंद कीजिए और अब काम कीजिए। हिंदुस्तान एक साल के लिए ठहर गया है। आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है एक्सलेटर दबाईए क्योंकि ऐसा नहीं किया तो हिंदुस्तान की जनता गाड़ी का दरवाजा खोलेगी और बाहर फेंक देगी। राहुल गांधी ने मोदी के विदेश दौरों पर भी निशाना साधते हुए कहा मोदी जी आप अमेरिका, इंग्लैंड, चीन जाते हैं अब घूमना बंद कीजिए थोड़ा किसानों के बीच, मजदूरों के पास जाइए और उन युवाओं से मिलिए जिनसे आपने वायदे किए थे।