फर्रुखाबाद: मिशन कम्पाउंड में क्रिसमस डे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| मसीह समाज ने यीशु से पूरे विश्व में गरीबी मिटाने के लिए प्रार्थना की|
फादर किशन मसीह ने मिशा चर्च कम्पाउंड में यीशु मसीह की प्रार्थना कराई| कई बच्चों को ३२वा कराया|
इस दौरान शिशुओं को गोद में लेकर पानी से उनके माथे पर क्रास का चिन्ह बनाया उन्हें यीशु का आशीर्वाद मिलने की कामना करते हुए यीशु के वफादार सिपाही बनने को कहा|
फादर मसीह ने कहा की विश्व में आतंकबाद, उग्रवाद एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है गरीबी मुंह फैलाए है| ऐसे माहौल में किस तरह क्रिसमस डे मनाया जाए| उन्होंने कहा की हमें दूसरों की भलाई के लिए जीना चाहिए लेकिन इसके ठीक विपरीत कार्य करते हैं| उन्होंने यीशु के बताये मार्ग पर चलने का आवाहन किया|
जेए मसीह डॉ आशा जोयल, अनिल प्रसाद, जुलियस लाल, सोलोमन दयाल, डॉ पी कुजूर, डॉ निर्मल पी कुजूर, एलिस दयाल, एविल किल्शन आदि मौजूद रहे|
नगर के सिटी चर्च एवं रखा चर्च में भी क्रिसमस डे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| इस दौरान सांताक्लाज व क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहे|