JNI की तरफ से हैप्पी एंड मेरी क्रिसमस…

Uncategorized

सही तो है प्यार, अपनापन की पहचान ये त्यौहार अपनों को और करीब ले आता है। तो देर किस बात की आप भी गिले-शिकवे भूलकर अपनों के और करीब आ जाइये और एक-दूसरे को गले लगाकर, क्रिसमस केक खाईये। गॉड एक है, उसने किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की है। हर किसी को उसने एक सा बनाया है इसलिए किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। यही संदेश तो लेकर आया है क्रिसमस। जीं हा दोस्तो यीशु के प्रेम के दिन क्रिसमस ने दस्तक दे दी है। हर तरफ केवल खुशियां ही खुशियां दिख रही है। मैरी क्रिसमस पर सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, प्रार्थना, मोमबत्तियों व सितारों की चमक, घंटों की खनक, सुन्दर सजावट, बिजली के जगमगाते बल्ब, ग्रीटिंग कार्ड, केक, पेस्ट्री, गीत-संगीत, महकते फूल और चहकते बच्चे। इन सबने मिलकर जता दिया कि बड़ा दिन आ गया है, यीशु का जन्म हो चुका है।

इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग केक काट कर एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस की बधाइयाँ देकर अपनी खुशी का इजहार करते है। सेंटा क्लॉज बच्चों के प्यारे प्यारे गिफ्ट देकर खुश करते है। क्रिसमस के दिन प्रभु यीशु का जन्म गौशाला में हुआ था इसलिए गौशाला की झाँकी का बड़ा महत्व होता है। क्रिसमस की खुशी पकवानों के बिना अधूरी होती है। हर घर में रम केक, जिंजर वाइन, डोनल्ड, सलोनी, मीठा, नमकीन सहित तरह-तरह के पकवान बनाएँ और खिलाएँ जाते हैं। गौशाला में जन्म लेने वाले यीशु को बाद में चरनी में रखा जाता है ताकि सभी लोग प्रभु के दर्शन कर सकें।

इस शुभ मौके पर जहां देशवासी एक-दूसरे को गले लगा रहे है वहीं देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने भी राष्ट्र को इस पावन पर्व की बधाई देते हुए देशवासियों से ‘समाज में एकता और सौहार्द’ कायम करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। पाटील ने अपने संदेश में कहा, “क्रिसमस के खुशियों भरे मौके पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देती हूं।”
आप सभी का आने वाला जीवन मंगलमय हो ऐसी कामना हमारी पूरी टीम भी करती है। इसलिए जे ऍन आई भी आप सभी को कहता है  हैप्पी एंड मैरी क्रिसमस……