नागरिकों ने गंगा की स्वच्छता के लिए अलख जगाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर की समाजसेवी संस्थाओं एवं राजनीतिज्ञों ने गंगा के स्वच्छता अभियान के लिए अलख जगाई|

वरिष्ठ व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, गोपाल बाबू पुरवार, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, दिवाकर नन्द दुबे, सोनू मिश्रा, मीरा सिंह, मालती कटियार, जानकी शुक्ला, राघवेन्द्र स्वरुप दण्डी स्वामी, लखन स्वरुप, शिव स्वरुप आदि साधू संत रेलवे रोड स्थित मंजू श्री होटल पर एकत्र हुए|

वहां से गंगा स्वच्छता महा अभियान के बैनर तले पद यात्रा शुरू की गयी| अनेकों लोग हांथो में लिखी हुयी पट्टियां पकड़े थे| जिनमे गंगा में शौंचालय का गंदा पानी बंद करो, गंगा में जहर डालना बंद करो, गंगा में मछलियाँ मारना बंद करो, गंगा तट पर पोलीथीन का प्रयोग न करने आदि के स्लोगन लिखे थे|

सभी लोग अलख जगाते हुए चौख, घुमना बाजार होते हुए लालगेट तिराहे पर पहुंचे|