फर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के मतदान केंद्र कुड़री सारंगपुर के बूथ संख्या 195 में लगभग दो सैकड़ा मतपत्र पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर के बगैर निकले है| बिना हस्ताक्षर के मतपत्रों के निकलने पर भाजपा प्रत्याशी के एजेंट ने विरोध दर्ज कराया और मतों को ख़ारिज करने की मांग की| मगर सपा के कुछ दबंग एजेंटो ने दबाब बनाकर मतों को वैध करने पर मतगणना कर्मियों को मजबूर कर दिया| इन मतपत्रों पर चश्मा चुनाव चिन्ह पर मुहर लगी है और ये चुनाव चिन्ह रश्मि यादव को आवंटित था|
उधर भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर रश्मि यादव के समर्थको द्वारा वोटो को डंप करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी थी मगर उनकी शिकायत जिला प्रशासन ने अनसुनी कर दी| कुड़री सारंगपुर के बूथ संख्या 195 में बिना पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर के निकले मतों को नियमानुसार निरस्त किया जाना चाहिए मगर इन सब पर चूँकि चश्मा चुनाव चिन्ह पर मुहर लगी थी इसलिए इन मतों को नियमविरुद्ध वैध मान लिया गया| प्रांशु का कहना है कि उन्होंने लिखा पढ़ी में शिकायत की थी, लिहाजा उनका पक्ष मजबूत है और जीत चाहे किसी की हो अगर वोट अवैध नहीं माने गए तो वे मामले को हाईकोर्ट तक ले जायेंगे|