फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य के लिए पड़े मतों की गिनती के शुरूआती दौर में कायमगंज ब्लाक में दो सीटो पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी और दो पर कम्पिल चेयरमेन के परिवार के प्रत्याशी आगे चल रहे है|
वार्ड संख्या 4 की गिनती के दौरान प्रत्याशी सुबोध यादव और नीलेश यादव के बीच विवाद हो गया| विवाद एक वोट पर स्पष्ट मुहर लगी न होने को लेकर हुआ| नीलेश के पक्ष में जा रहे वोट पर आपत्ति दर्ज कराकर वोट को निरस्त कराने को लेकर हंगामा हुआ है| सुबोध का चुनाव चिन्ह चश्मा व नीलेश का चुनाव चिन्ह कप प्लेट है। इस वार्ड के वोटो की गिनती कमरा नम्बर 6 में हो रही है।
नीलेश के करीब एक दर्जन वोट खराब निकले, एआरओ अनिल शुक्ला खराब वोटों को चेक कराने के लिये आरओ विवेक सिंह के पास गये। उनके साथ ही सुबोध व नीलेश भी पहुंचे। सुबोध ने आरओ से कहा कि सभी वोट खराब है इनको निरस्त करो। जब कि नीलेश कई वोटों को सही बताकर निरस्त न करने की बात कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आखिर में विवेक सिंह ने सभी वोटों को निरस्त कर दिया।
यदि चुनाव चिन्ह के निकट स्याही लगी होगी तो उस वोट को निरस्त कर दिया जायेगा। अन्य स्थान पर स्याही लगी होने पर वोट सही माने जायेगे। विवाद होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम अजीत कुमार ने हिदायत दी कि कोई भी प्रत्याशी व एजेंट आरओ के पास नही जायेगा।