फर्रुखाबाद: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांचाल घाट पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर सिंह के निर्देश पर मछली मार रहे कुछ लोगो को पुलिस ने कई किलोमीटर तक खदेड़ा लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर निकल गये|
नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर सिंह, सीओ सिटी योगेश कुमार, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी फ़ोर्स के साथ गंगा घाट पर दुकान लगाये दुकानदार को निर्देशित करने पंहुचे| उन्होंने दुकानदारो से कहा की गंगा घाट पर किसी तरह की दुकान नही लगेगी केबल पंडे पूजा आदि करायेगे| उन्होंने पूजा आदि की सामिग्री व मूर्तियों को भू विसर्जित करने के निर्देश दिये|
इस दौरान अधिकारियो को सूचना मिली कि धीमरपुर गाँव की तरह कुछ लोग मछली का शिकार कर रहे है| सूचना मिलते ही शहर कोतवाल शिव मोहन प्रसाद नाव से मौके पर पंहुचे| मछुआरे पुलिस देखकर नाव लेकर भाग खड़े हुये| उन्होंने पकड़े जाने के भय से नाव कुछ दूर पानी में डुबो कर कटरी की तरफ भाग गये| सीटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह ने बताया कि गंगा किनारे निगरानी बढ़ाई जायेगी व् मछली मारने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| नदी संकल्प सेना के विक्रांत अवस्थी भी मौजूद रहे|