बसपा नेता के जश्न में बार बालाओं का जलवा

Uncategorized

मेरठ|| शपथ ग्रहण समारोह में क्या डांस भी होता है. ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन एक शपथ समारोह के समाप्त होने के बाद जो नाच- गाना चला उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बसपा ने बाजी मारी और इसी खुशी में बसपा नेताओं ने भी बार बालाओं के साथ जमकर जश्न मनाया.

मेरठ ब्लॉक से विजयी हुए बसपा के नेता पप्पू गुर्जर ने ग्राम प्रधानों और अपने कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी का इंतज़ाम किया था. इस पार्टी में भी बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.

बार बालाओं के साथ पप्पू गुर्जर के समर्थक भी नोट उड़ाते हुए खूब थिरके.

वहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अश्लील नृत्य के आयोजन एवं शराब परोसे जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

सरकार द्वारा बुधवार को यहां जारी बयान के मुताबिक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. एसपी राम ने निदेशक मेडिकल केयर डॉ. शोभनाथ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति घटना की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देगी। महानिदेशक ने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ समाचार चैनलों पर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अश्लील नृत्य और शराब परोसने के फुटेज और खबरें प्रसारित की गयी थीं।