फर्रुखाबाद: इसे अंधेर नगरी नहो तो और क्या कहेगे कि जिसकी उम्र केबल आठ साल से 12 साल रही हो वह भो अपने मताधिकार का प्रयोग करने गये| पुलिस ने उनके कागजात जप्त कर उन्हें भगा दिया|
कई जगह फर्जी वोट डलबाने के लिये के लिये महीनों पहले से तैयारी की गयी थी| किसी को कोई शक ना हो इसके लिये आधार कार्ड व वोटर कार्ड में साथ लेकर आये| डीएम सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी भारी दलबल के साथ ग्राम सभा अमैयापुर पंहुचे| तभी उनके साथ आये एसडीएम ने बूथ पर जाकर देखा तो दो किशोर वोट डालने जिसमे गाँव का ही किशोर देशराज पुत्र राम सागर अपने के साथी के साथ वोट डालने पंहुचा| जिसे एसडीएम ने पकड़ लिया| दोनों के कागजात जप्त कर लिये गये| और उन्हें भगा दिया गया| मौके पर तैनात दरोगा राजेन्द्र सिंह जालान को उन्होंने हडकाया|
वही भुडिया मतदान केंद्र पर में भी कई किशोर पहले वोट डालकर चले गये लेकिन किसी ने कोई विरोध नही किया| लेकिन एक किशोर सचिन को जब पुलिस ने पकड़ा और बाद में छोड़ दिया गया|