पंचायत चुनाव मतदान- राजेपुर पूर्व शांत पश्चिम रहा अशांत

FARRUKHABAD NEWS Politics

GANDHI MATDAAN KENDRAफर्रुखाबाद: मंगलवार को राजेपुर प्रथम व दो मे सुबह के समय मे पोलिंग बूथों पर कही तो भीड़ कही पर सन्नाटा दिखाई दे रहा था| दारापुर मे वोट डालने के लिए महिलाओ की भीड़ लगी थी| लेकिन सबासी के पोलिंग बूथ पर कोई दिखाई नही दे रहा था| सुरक्षा कर्मी आराम से बैठे थे| दूसरी तरफ शाम के समय पर गांधी की पोलिंग पर एजेंट आपस मे बैठ कर वाते कर रहे थे| लेकिन बूथ पर कोई मतदाता नजर नही आ रहा था |
जब लोगो से पूछा गया कि मतदान बहुत धीमे चल रहा है इस पर जनता ने बताया कि नवरात्र की वजह से महिलाए वोट डालने घर से नही निकली पूजा पाठ करके ही वोट डालने आएगी| बहुत से बूथों पर 12 बजे तक केवल 25 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था वहीँ बर्राखेडा मे पोलिंग बूथ पर साधना देवी जिनकी उम्र तकरीबन 90 साल की होगी वह अपने बेटे वहादुरर्सिंह के साथ वोट डालने पहुची थी|
धीरजपुर मे गैस की व्यवस्था न होने से स्कुल की खाना बनाने वाली महिलाए चूल्हे पर सब्जी पूड़ी बना रही थी| जिठौली मे एक बजे के बाद खाना वनाना शुरू हुआ था राजेपुर पूर्वी क्षेत्र मे किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई बड़ा विबाद नही हुआ जिस कारण यहा पर आसानी से मतदान होता रहा लेकिन पूरे दिन इस क्षेत्र मे अफवाहों का दौड़ चलता रहा |