दुर्घटना में साईकिल सबार की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

prbhatफर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरौआ निवासी 28 वर्षीय प्रभात सिंह सोलंकी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

प्रभात उर्फ़ नन्हे सोलंकी सुबह तकरीबन सात बजे अपनी साइकिल पर सबार होकर अपने घर जा रहा था| जिस समय वह ताजपुर रोड से गुजर रहा था तभी सामने से आयी तेज रफ्तार कार ने प्रभात को कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर घायल हो गया| 108 एम्बुलेंस ने उसे लोहिया अस्पताल पंहुचाया| मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ० ब्रजेश सिंह ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया| प्रभात की मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया| प्रभात अपने पीछे पत्नी माधुरी, बेटा अनिरुद्ध व एक 6 दिन कि बच्ची को छोड़ गया|

इसके अलावा हादसे में गौरव पुत्र चन्द्रपाल, दिनेश पुत्र राजेन्द्र, राहुल पुत्र गौरीशंकर निवासी अलीगंज भी घायल हो गये उन्हें भी उपचार हेतु भर्ती किया गया है|