1 वोट से हारने पर प्रत्याशी पहुँची चिकित्सक के द्वार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हार का सदमा बर्दास्त न होने के कारण प्रत्याशी की हालत ख़राब हो गई|

ब्लाक प्रमुख चुनाव में नजदीकी मुकाबले में एक वोट से हार होते ही प्रत्याशी शकुंतला देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार की हालत बिगड़ गयी। समर्थक उन्हें कार से चिकित्सक के पास ले गये। शाम तीन बजे तक कुल 63 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया।

मतदान के दौरान सदस्यों को ब्लाक गेट पर लाइन में खड़े होकर एक-एक कर बूथ पर जाने दिया गया। दोनों खेमों में समर्थकों की भीड़ बनीं रही। शकुंतला देवी पत्नी वीरेंद्र व बसपा समर्थित शकुंतला देवी पत्नी मातादीन के बीच नजदीकी मतदान हुआ।

समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का भरोसा करते रहे। तीन बजकर 19 मिनट पर गणना आरंभ हुई। आरओ हरीशंकर ने शकुंतला देवी पत्नी मातादीन को 31 मत एवं शकुंतला पत्नी वीरेंद्र को 30 मत मिलने की घोषणा की।

घोषणा होते ही बसपा खेमे में नारेबाजी होने लगी। नायब तहसीलदार मनोज कुमार गेट पर मतदाताओं के परिचय पत्र चेक करते रहे।