फर्रुखाबाद: चुनाव करीब आते ही प्रशासन अबैध शराब को लेकर सक्रिय हो गया है| हाला की कुछ दिनों पूर्व लकुला गिहार बस्ती, राम लीला गड्डा व नेकपुर में पूर्व रूप से दारु बंद हो जाने का दावा किया गया है| लेकिन तत्कालीन डीएम के जाते ही यह बस्ती दारु मय हो गयी| मंगलवार को सीओ व एसडीएम की सयुक्त छापेमारी के बाद बड़ी संख्या में दारु व लहन बरामद कर ली हालाकि किसी के गिरफ्तार होने की बात अभी तक किसी अधिकारी ने नही कही है|
एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ योगेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ सबसे पहले गिहार बस्ती लकुला में छापेमारी की| इसके बाद भारी फ़ोर्स के साथ अधिकारी शहर कोतवाली क्षेत्र के ही राम लीला गड्डा में भी कई मकानों की सघन तलाशी ली गयी| सीओ सिटी ने मौके पर खड़ी कई बाइको के कागजात भी चेक किये|
इसके बाद अधिकारी शहर कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर एसआर कोल्ड के निकट पंहुचे| तलाशी के दौरान पुलिस ने मौरम में गडी शराब की बोतले बरामद की पास में ही सैकड़ो लीटर लहन भी बरामद हुई| पुलिस के हत्थे शराब बनाने बाले नही लगे मौके पर केबल महिलाये ही नजर आयी| इसके बाद नेकपुर स्थित बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल के पड़े प्लाट से भी बड़ी संख्या में शराब के पाऊच व लहन बरामद हुई| पुलिस ने लहन फैला दी और शराब अपने कब्जे में ले ली|
एसडीएम सदर अजीत कुमार ने जेएनआई को बताया कि आचार सहित लगने से अब प्रतिदिन अभियान चलेगा| बुधवार को शहर से होर्डिंग पोस्टर हटाये जायेगे|