जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आचार संहिता लगी

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अग्रवाल ने आज जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी| चार चरणो में होने वाले चुनावो में प्रथम चरण में 28 सितम्बर 2015 से नामांकन शुरू होगा और प्रथम चरण के वोट 9 अक्टूबर को पड़ेंगे| मतों की गिनती का कार्य 1 नबम्बर को किया जायेगा|
जारी…..
द्वितीय चरण में 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा और वोट 13 अक्टूबर को डाले जायेंगे|
तृतीय चरण में 6 अक्टूबर से नामंकन शुरू होगा और वोट 17 अक्टूबर को डाले जायेंगे|
चतुर्थ चरण का नामांकन 9 अक्टूबर से शुरू होगा और मतदान 29 अक्टूबर को होगा|

विशेष-

१-हर चरण में नामांकन के लिए केवल 2 दिन मिलेंगे|
२- प्रचार के लिए केवल १ सप्ताह का समय मिलेगा|
३- क्षेत्र पंचायत के नामांकन ब्लाक कार्यालय पर होंगे|
४-जिला पंचायत के नामांकन जिला मुख्यालय पर होंगे|
५- सभी प्रकार के मतों की गणना ब्लाक मुख्यालय पर होगी|
५- चुनावो के परिणाम क्षेत्र पंचायत के ब्लाक स्तर पर एवं जिला पंचायत के जिला मुख्यालय पर घोषित किये जायेंगे|
UP PANCHAYAT ELECTION DATES 2015