फर्रुखाबाद: अब रानी से कौन कहे की …..| यही हाल वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदारी को लेकर चल रहा है| या तो इसे पार्टी के किसी बड़े नेता की सह कहिये की जिससे पार्टी के लाख मना करने के बाद कार्यकर्ता अनुशासन हीनता से बाज नही आ रहे है| वही पर्दे के आगे पार्टी के नियम कानून की बात करते है और पर्दे के पीछे अपने समर्थको से पार्टी का कानून व पार्टी आला कमान की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हुये है| जिसका जीता जागता उदाहरण बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों को देखने पर लगता है| जेएनआई के द्वारा उन्हें उन्ही का का कानून याद दिलाया गया तो कन्नी काटते नजर आये|
जिला पंचायत चुनाव के जब तक प्रत्याशी घोषित नही हो जाते तब तक किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी के किसी भी नेता का का फोटो होर्डिंग व पोस्टर में लगाने से साफ मना किया गया था| यह भी कहा गया था कि यदि इस तरह का कोई भी कृत करता हुआ पार्टी का नेता पाया गया तो उसके जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिये आवेदन स्वीकार नही किये जायेगे| इस फरमान को पार्टी के जिला मंत्री विमल कटियार के द्वारा कुछ दिन पूर्व जारी किया गया था| फरमान का असर एक दिन भी नजर नही आया और वही हुआ जो बीजेपी में हमेशा होता आया है|
जेएनआई के कैमरे जो तस्वीरे कैद हुई उनके अनुसार पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन ने अपने को कमालगंज वार्ड नम्बर तीन से प्रत्याशी घोषित कर रखा है| उनके पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सी फोटो चस्पा है| इसके साथ ही साथ कायमगंज प्रथम से राकेश कठेरिया ने भी पार्टी की बिना अनुमति के अपने को प्रत्याशी घोषित कर दिया है| जिस पर मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियार, मिथिलेश अग्रवाल, प्रांशु दत्त, डॉ० रजनी सरीन की फोटो लगी है| जमकर बीजेपी प्रत्याशी के रूप ,में प्रचार भी हो रहा है|
शमसाबाद तृतीय से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में प्रचार कर रहे महेश चन्द्र गंगवार ने तो गजब ही कर दिया| सासंद मुकेश राजपूत का बहुत बड़ा फोटो उनके बैनर पर लगा है| जिस पर मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त वाजपेयी की तस्वीर लगाई गयी है|
वही राजेपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नरेन्द्र सिंह सोमबंशी कई बड़े नेताओ की तस्वीरे अपने पोस्टर पर लगाकर प्रचार कर रहे है| पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत भी बढ़पुर तृतीय से मोदी का फोटो पोस्टर पर लगाकर पार्टी के घोषित प्रत्याशी के में प्रचार कर रहे है| सबाल यह उठता है की क्या पार्टी इन पर अनुशासन हीनता की कार्यवाही करेगी? क्या उन प्रत्याशियों के आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा जो पार्टी के आदेश के बाद भी अपने मन की बात करने से बाज नही आ रहे|
पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी रुपेश गुप्ता ने बताया कि पार्टी ने पूर्व में ही सभी को निर्देशित किया था कि यदि बिना घोषित होने के पूर्व किसी भी पार्टी के बड़े नेता का फोटो लगकर पार्टी का प्रत्याशी बनकर प्रचार करना पार्टी फरमान की अभेलना है| उन लोगो के आवेदन मान्य नही किये जायेगे|