आदित्य हत्याकांड: हत्यारोपियो का दूसरे दिन भी नही हुआ चालान

Uncategorized

adity-htaya1 copyफर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली के मोहल्ला गुदड़ी पक्का पुल निवासी सात वर्षीय आदित्य बाल्मीकि पुत्र बबलू की नाक मुंह दबाकर हत्या किये जाने के बाद से समाज में आक्रोश व्याप्त है| लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी पुलिस को दी है| वही बीते 24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपीयो का चालान नही तक नही किया|

adity kandil marchवाल्मीकि समाज के साथ साथ व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने रेलवे रोड पर मृत मासूम की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल मार्च निकाला| इससे पूर्व गुदड़ी मोहल्ले के तिराहे पर एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया| जिसके बाद चौक पर एकत्रित होकर उसकी आत्मा की शांति की दुआ की गयी| मृत मासूम आदित्य के परिवार के साथ सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी|

सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरीओम वाल्मीकि ने बताया की यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो वह सफाई मजदूर आन्दोलन करेगे| आरोपी मुन्ना बंजी के आवास पर तैनात फ़ोर्स में दरोगा मो० आसिफ की भूमिका को संदिग्ध बता कर उनके तबादले की मांग की गयी| पुलिस ने बीते दिन ही घटना में आरोपी मुन्ना बंजी उर्फ़ मो० जमील, व झोला छाप डाकटर ब्रजेश सक्सेना को हिरासत में ले लिया था| जिनका पुलिस ने चालान नही किया| जबकि पुलिस आरोपियों को मिडिया तक से बचाये घुम रही है|
शहर कोतवाल शिवमोहन प्रसाद ने जेएनआई को बताया कि अभी आरोपियों का चालान नही किया गया है| उनसे पूंछतांछ की जा रही है|
कैंडिल मार्च में ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष दुबे, चन्दन मिश्रा, सचिन यादव, विनीत सक्सेना, राहुल मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, शिवम् दुबे, शिवम मिश्रा गुंजन अग्निहोत्री आदि लोग रहे|
कैंडिल ,मार्च के दौरान मारपीट
जिस समय मासूम की आत्मा की शांति के लिये लोग कैंडिल मार्च निकाल रहे थे तभी एक बाइक सबार से जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग किया| जिस से सभी भडक गये और बाइक सबार को धुन दिया|
पिता-पुत्रो सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बबलू ने बीते दिन अपने बेटे आदित्य की हत्या के मामले में मोहम्मद जमील उर्फ मुन्ना बंजी, उसकी पत्नी शमा परवीन, पुत्र अन्नू, तालिब तथा नगला मसेनी निवासी डा0 ब्रजेश सक्सेना के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दी थी। पुलिस ने सभी को आरोपी बनाया है|