वाराणसी: साहित्य तथा आध्यात्म की नगरी वाराणसी में कल एक दारोगा को फ्लैट में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया। लोगों ने दारोगा को पकडऩे के बाद पुलिस को सौंपा, जबकि आदमपुर थाना की पुलिस दारोगा को बचाने में लगी रही। यह दारोगा बिहांगड़ सिंह यादव प्रतापगढ़ में तैनात है।
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के आईडीएच कॉलोनी के एक फ्लैट में लोगों ने एक दारोगा को रंगलरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने दारोगा के साथ ही लड़की को भी फ्लैट में बंद करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पड़ोस के लोगों ने आरोप लगाया कि यह दरोगा आए दिन यहां लड़की लेकर आता है। दूसरी तरफ लड़की ने पुलिस को बयान दिया कि दरोगा उसका चाचा है। लोगों का कहना है कि दारोगा इस फ्लैट में आए दिन कोई न कोई लड़की लेकर आता है और कुछ देर के बाद चला जाता है। जिस दारोगा पर लोगों ने रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाया है उसका नाम बिहांगड़ सिंह यादव है।
हाल ही में उसका तबादला इलाहाबाद से प्रतापगढ़ हुआ है। चार दिन पहले किसी मामले में उसे लाइन हाजिर किया गया है। दारोगा कई सालों तक वाराणसी के आदमपुर थाना में दीवान के पद पर तैनात रहा है। चार-पांच वर्ष पहले इसका दीवान से दारोगा के पद पर प्रोन्नति हुई है। लोगों का यह भी आरोप है कि दारोगा अक्सर लड़कियों के साथ फ्लैट में आता है। वह नीली बत्ती लगी गाड़ी से लड़कियों को लेकर फ्लैट में आता है।
कल जब वह एक लड़की के साथ दाखिल हुआ तो लोगों ने फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सुचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस इनको थाना लेकर आ गई। आदमपुर एसओ राजकुमार यादव ने बताया किसी ने अफवाह फैला दी थी कि किसी लड़की को लेकर फ्लैट में एसआई आया है। अंदर गलत काम हो रहा है। आरोपी एसआई के मुताबिक, उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। लड़की उसकी भतीजी लगती है। किसी ने पुलिस को झूठी सूचना दे दी थी कि फ्लैट में कुछ और गलत काम हो रहा है।