फर्रूखाबाद: बीते विधान सभा चुनाव के एक लम्बे अरसे के बाद अपनी फार्म में लौटी टीम सचिन ने एक बार फिर भीड़ जुटाकर अपनी पकड़ का एहसास विरोधियो को करा दिया| टीम सचिन की ओर से महिलाओ को साड़ी वितरण की गयी|
जन्माष्टमी एव पूर्व मन्त्री व विधायक नरेन्द्र सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर टीम सचिन द्वारा राजेन्द्रनगर में आयोजित महिला सम्मान समारोह में जुटी हजारों महिलाओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं को हमने हमेशा सम्मान दिया है उनके सम्मान की रक्षा के लिये हमेशा प्रयास करते रहेगें।
आसन्न पंचायत चुनाव में महिलाओं की सर्वाधिक भागीदारी को देखते हुए उन्हें मतदान में अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार रहना चाहिये। हमारा प्रयास रहेगा की पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से हो। टीम सचिन के मुखिया सचिन सिंह यादव ने कहा कि आज यहॅा पर इतनी बड़ी संख्या में हमारी मातायें बहने एक़ित्रत हुई है उनके सम्मान की सुरक्षा हर कीमत पर की जाएगी साथ ही पंचायत चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करे और साफ सुथरे प्रत्याशी को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार बीते लोकसभा चुनाव में हमने बाहरी लोगों को अपने जनपद से बाहर करने का काम किया था ठीक उसी तरह जनपद में बाहर से आये हुए लोगों को पुनः जिले से बाहर करने का काम करुंगा।
फर्रुखाबाद की जनता बाहरी लोगों को पंचायत चुनाव में करारा जबाब देगी। गुन्डों और दबगों को फर्रुखाबाद की जनता ने हमेशा जनपद से बहार का रास्ता दिखाया है। मोनिका यादव ने आई हुई महिलाओं को अपने पिता नरेन्द्र सिहं यादव द्वारा साड़ी वितरण करवाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में वृ़द्ध, विधवा व गरीब महिलायों को साड़ी वितरण में प्रमुखता दी गयी जो लगभग 5000 से अधिक थीं। इस मौके पर मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख बसन्ती देवी,रोहितास यादव,भोला यादव,राजू यादव,अजय यादव,राधेश्याम यादव,संजय चावला,विवेक यादव आदि मौजूद रहे।