125 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ सकती है सपा

Uncategorized

spaaलखनऊ: ‘महागठबंधन’ से किनारा कर चुकी समाजवादी पार्टी बिहार की 125 विधानसभा सीटों पर भाग्य आजमाने की तैयारी में है। साथ ही, वामदलों के साथ रिश्तों को नये सिरे से मजबूती देने की जुगत भी होने लगी है।

गठबंधन से नाता तोडऩे के बाद समाजवादी पार्टी की बिहार इकाई के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव, प्रो. रामगोपाल यादव के साथ नए हालात पर मंथन किया। बिहार के सपा अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने 140 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव रखा और 125 सीटों पर लडऩे की सहमति बन गयी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने बिहार इकाई को वाम दलों से गठजोड़ का सुझाव दिया है। वामदलों के साथ सपा के पुराने रिश्तों को देखते यह संभव भी है।

बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 240 सीटों में146 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, हालांकि तब उसे कामयाबी नहीं मिली। अब बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र यादव का दावा है कि राज्य में सपा का जनाधार बढ़ा है और इस बार पार्टी के कई प्रत्याशी विजयी होंगे। बिहार के प्रभावशाली राजद नेता रघुनाथ झा व रामजीवन सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल करने की पार्टी नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की बात स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि पटना पहुंचने पर उनके शामिल होने की तारीख और स्थान तय किया जाएगा। उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि पार्टी दोनों नेताओं को न सिर्फ चुनाव लडायेगी बल्कि उन्हें संगठन में भी प्रभावी भूमिका सौंपी जा सकती है।