तनाव के मद्देनजर गुरसहायगंज बंद हुए स्कूल व बाजार

Uncategorized

03_09_2015-03knj85-c-2फर्रुखाबाद:(गुरसहायगंज) अराजकतत्वों द्वारा नगर के माहौल को खराब करने के लिए फैलाई जा रही अफवाहों का असर भी दिखाई दिया। कहीं कोई बवाल न हो जाए, इस कारण नगर के स्कूल, बाजार आदि बंद हो गए। सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारी सतर्क दिखाई दिए।

गुरुवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण सुबह से बाजार में खासी चहल पहल थी। आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीण बाजार करने के लिए नगर आये थे, लेकिन अचानक बाजार में फैली अफवाह से नगर के तिर्वा रोड, राम मार्केट, जीटी रोड, सर्विस रोड, रेलवे रोड, रामगंज सहित मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने बाजार खुलवाने का प्रयास किया। उसके बाद कुछ स्थिति सामान्य आई। उधर नगर के सभी माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के संचालकों ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनन फानन में विद्यालय बंद कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उनके घर भेज दिया।

अफवाह का माहौल रहा गर्म
नगर में जैसे ही सांप्रदायिक तनाव की सूचना आसपास क्षेत्र के गांवों में पहुंची। इस पर कई नागरिकों ने नगर में रहने वाले परिजनों व मित्रों से कुशल क्षेम पूछी और लगातार मोबाइल से संपर्क बनाए रहे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग नगर में पहुंचकर घटना की जानकारी ली।