कोतवाली में आरोपीयो ने किया चौकी इंचार्ज को पीटने का प्रयास!

Uncategorized

si sri kantफर्रुखाबाद: बीती देर रात मारपीट के मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपी युवको ने चौकी इंचार्ज को पीटने का प्रयास किया| वही उनमे से एक आरोपी ने मुंशी कीमेज पर रखा शीशा तोड़कर उससे अपनी ही जान लेने का प्रयास किया| घटना के सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है|

शहर कोतवाली के तिकोना चौकी इंचार्ज श्रीकांत यादव ने मोहल्ला बागकूंचा निवासी शिवम् मिश्रा उर्फ़ शिवा व बजरिया सालिग्राम निवासी रोहित सक्सेना पुत्र सुशील को मारपीट करने के आरोप में पकड़ा| जिस समय दोनों को कोतवाली के कार्यालय में दाखिल किया जा रहा था उसी समय दोनों दरोगा श्रीकान्त पर हमलावर हो गये| दरोगा से जमकर गाली गलौज किया गया| जमकर गालीगलौज भी किया गया| आरोप है की उसी दौरान आरोपी शिवा ने कोतवाली के मुंशी की मेज पर रखा शीशा भी तोड़ दिया|

घटना में बाद मौके पर कई पुलिस कर्मी एकत्र हो गये और आरोपियों को हवालात में बंद किया गया| दोनों आरोपी युवक नशे में थे| शिवा से टूटे शीशे से खुद को मारने का भी प्रयास किया| घटना के सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 186, 309,504 , 506 व लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|