पॉलिटेक्निक का रिश्वतखोर बाबू बच्चो से वसूलता है रिश्वत- देखे वीडियो

Uncategorized

BRIBE IN POLITECHANICफर्रुखाबाद: यूपी में शिक्षा की खटिया खड़ी करने में नेता और नौकरशाह दोनों में मुकाबला होता है| बड़ी ही बेशर्मी से दोनों अपने को ईमानदार और शिक्षा विद बताते है और दोनों की प्रजातिया जमकर शिक्षा की ऐसी तैसी करते है| जनपद में इनदिनों स्कॉलरशिप के फार्म भरे जा रहे है| सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूल में फार्म जमा करने के नाम पर जमकर वसूली हो रही है| फतेहगढ़ स्थित पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऐसे ही अपने कॉलेज के बाबू रामानंद का रिश्वत लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन कर वीडियो बना कर वायरल कर दिया है| देखे वीडियो-

छात्रों ने बताया-
फर्रूखाबाद नगर के बेवर रोड स्थित राजकीय पाॅलेटेक्निक, फर्रूखाबाद में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म जमा कर रहे रामानन्द छात्रों से जमकर घूंस वसूल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय पाॅलेटेक्निक ट्रेड पी0जी0डी0सी0ए0 फाइनल में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म जमा करने गये, तो वहां फार्म जमा कर रहे रामानन्द एवं आदित्य कटियार ने फाॅर्म जमा करने से मना कर दिया। छात्रों के बार-बार अनुग्रह करने पर कहा कि सभी छात्र एवं छात्राएं फार्म के साथ सौ-सौ रूपये तमा करे अन्यथा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म जमा नहीं किये जाएंगे। वहां पर अंशुमान तिवारी, दीपक सिंह, पुनीत यादव, सत्येन्द्र सिंह राठौर, सचिन गुप्ता, वेदराम पाल, विजय कुमार भास्कर, धर्मेन्द्र शर्मा सहित कई छात्र मौजूद रहे। जबकि शासन की तरफ से आनलाइन आवेदन भरने की अतिंम तारीख 31 अगस्त 2015 है। इसी के साथ-साथ छात्रों को धमकाते हुए कहा कि जिस छात्र या छात्रा के द्वारा सौ रूपये जमा नही किये गये तो उसका फार्म जमा नही किया जाएगा। छात्रों का कहना है कि राजकीय पाॅलेटेक्निक, फर्रूखाबाद के प्रधानाचार्य आरपी पाठक से यदि किसी भी छात्र-छात्रा को शिकायत करनी हो तो वह कर सकता है।

बाबू रामानंद से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके|

Comments are closed.