माँ ने डांटा तो जहर खाकर दे दी जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय बाली श्रीवास्तव ने माँ की डांट से परेशान होकर बीते शनिवार को जहर खाकर जान दे दी|

बाली सिंह कि माँ कुसमा देवी ने अपने पुत्र को काम म में लापरवाही करने के चक्कर में डांट दिया| जो बाली को रास नही आया उसने घर के बाहर जाकर जहर खा लिया| जब वह वापस घर लौटा तो उसकी हालत खराब देख परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया| लेकिन देर रात हालत में सुधार ना होने पर उसे लोहिया अस्पताल में लिये रिफर कर दिया गया| जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|