सहारनपुर:उत्तर प्रदेश की पुलिस अब अपराधियों के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं की भैंस तथा मुर्गियां बरामद करने में काफी सक्रिय है। ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां सपा नगर अध्यक्ष की चोरी की गई भैंस आठ महीने बाद बरामद कर ली गई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने भैंस बरामद करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
रामपुर में तबेले से चोरी हुईं प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खां की भैंसों की बरामदगी की तरह पुलिस ने सहारनपुर के सपा नगर अध्यक्ष फैजानुर्रहमान की चोरी की गई भैंस को भी आठ महीने बाद बरामद कर लिया है। नगर अध्यक्ष ने इससे लिए मुख्यमंत्री दरबार में बरामदगी की गुहार लगाई थी। सपा नेता की भैंस का था, तो खुद एसएसपी ने कल प्रेस कांफ्रेंस कर भैंस बरामद करने वाले पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपये इनाम देेने का ऐलान कर दिया। इसी साल जनवरी में बदमाशों ने नगर अध्यक्ष फैजानुर्रहमान की भैंस उनके घर से चोरी कर ली गई थी।
इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश दीं। निराश रहने पर तत्कालीन एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा था कि बहुत संभव है कि भैंसों को काट दिया गया हो। कल एसएसपी नितिन तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चौकी इंचार्ज हसनपुर ब्रजेश कुमार कुशवाह ने नवादा पुलिया पर मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को पकड़ा। इनके कब्जे से आठ महीने पहले फैजानुर्रहमान की चोरी की गई भैंस के अलावा एक गाय व बछड़ा भी मिला है। बदमाशों में चिलकाना का सलमान उर्फ मादा व फैजान, सरसावा के कुम्हारहेड़ा का जहूर व मुस्तफा और गांव ककराला का नौशाद है। एसएसपी ने बताया कि इनसे बरामद भैंस फैजानुर्रहमान की है, इसकी पहचान भी हो चुकी है। पुलिस ने बापू आसाराम आश्रम से चोरी तीन गाय व चिलकाना से चोरी हुई तीन भैंसों के मामलों का भी खुलासा कर दिया है। बदमाशों से दो छोटे वाहन के अलावा दो तमंचा, कारतूस, चाकू-छुरा भी मिला है।