तहसीलदार ने ग्रामसभा की जमीन पर हो रहे अबैध कब्जे को रोका

Uncategorized

kabzaफर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज के उखरा गाँव में आज ग्रामीणो द्वारा सरकारी भूमि पर किये जा रहे कब्ज़े को तहसीलदार सादर आरण् पीण् चौधरी ने तत्काल रुकवा दिया ! उखरा गाँव के गाटा संख्या ९१५ जो अभिलेखो में बंजर सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है ! उकत भूमि पर गाँव के ही सबंग दिलीप ए संदीप पुत्र गण रघुवीर ए हाकिम पुत्र भूरे लाल ए गया प्रसाद पुत्र लल्लू व् मनोज पुत्र गेंदा लाल अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहे थे !

कब्ज़े की सूचना पर तहसीलदार सादर आर पी चौधरी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अविलम्ब हो रहे कब्ज़े को रुकवा दिया| कब्ज़ा करने वाले ग्रामीणो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी !