कोतवाल अनूप तिवारी पर गिरी गाज, दुर्गा के परिजनों का धरना समाप्त

Uncategorized

si apup tivariफर्रुखाबाद: बीते दस दिन से चल रहे प्रसूता दुर्गा के परिजनों का धरना आखिर कोतवाल अनूप तिवारी के हटने के बाद समाप्त हो गया| उनके स्थान पर अजीत सिंह को फतेहगढ़ का कोतवाल बना दिया है|

उधर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बीते 30 जुलाई से कलेक्ट्रेट पर घरने पर बैठे पीड़ित विजय कुमार व उसके परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर घरना समाप्त करा दिया| वही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बीती शुक्रवार की देर रात कोतवाल अनूप तिवारी पर कार्यवाही कर दी| उन्होंने अनूप तिवारी को हटाकर उनकी जगह पर अजीत सिंह को कोतवाल बनाया गया है|