पत्रकार को धमकी देने में बसपा का मंडल कोआर्डिनेटर फंसा

Uncategorized

bsp svdesh paalफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से लगातार एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी व अन्य तरीको से धमकाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर दी है| पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच भी शुरू कर दी है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार उपकार मणि ने शहर कोतवाली में बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर स्वदेश पाल के खिलाफ तकरीबन दो दर्जन पत्रकारों के साथ पंहुचकर तहरीर दी| पत्रकार को धमकाने के आरोपी बसपा नेता स्वदेश पाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही| पीड़ित पत्रकार ने कोतवाल आरपी यादव को अपने मोबाइल में बसपा नेता द्वारा दी गयी धमकी भी सुनायी|

पीड़ित पत्रकार उपकार मणि ने बताया की बीते 28 जून को शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में अमृतपुर विधान सभा प्रभारी व प्रत्याशी शिशु प्रताप सिंह की जनसभा में गया था| जिसके बाद उसका समाचार फोटो के साथ प्रकाशित किया| समाचार पढ़कर बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर स्वदेश पाल आग बबूला हो गये| उन्होंने मुझे कई चरणों में जान से मारने की धमकी देकर कहा की तुझे इस लायक ही नही रखेगे की तू समाचार लिख सके| बसपा नेता की धमकी से परेशान होकर पत्रकार ने सोमवार को शहर कोतवाली में आरोपी बसपा नेता के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आरोपी बसपा नेता स्वेदेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| शहर कोतवाल आर पी यादव ने बताया की घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |उसके मोबाइल नम्बर पर फोन किया लेकिन उसने फोन रिसिब नही किया| घटना के आरोपी बसपा नेता की तलाश की जा रही है|