सदर व कायमगंज विधानसभा से आयी भीड़ ने बचाई साख

Uncategorized

bspफर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी की घोषणा के दौरान सदर व कायमगंज विधान सभा क्षेत्र से भीड़ एकत्रित कर बसपा के बड़े नेताओ के सामने साख बचाई गयी| बसपा के जोनल कोऑर्डिनेट डॉ० अशोक अशोक सिद्धार्थ ने की|

पूर्व में ही सदर विधानसभा पर बसपा के जमीनी नेता महेन्द्र कटियार व भोजपुर विधानसभा सीट से जैमिनी राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया जा चूका है| रविवार को अमृतपुर विधानसभा के लिये प्रत्याशी की घोषणा होनी थी| कार्यक्रम का आयोजन रोशनाबाद में एक आम के बाग़ में किया गया था|

डॉ० अशोक सिद्धार्थ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचकर अमृतपुर विधान सभा सीट के लिये विधान सभा के प्रभारी शिशु प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया| सम्मेलन को सफल बनाने के लिये दर्जनों वाहन सदर विधान सभा, कायमगंज विधान सभा व भोजपुर विधानसभा के पंहुचे| जिसने हुई भीड़ से आयोजको की साख बची| सर्वाधिक कार्यकर्ता सदर विधानसभा से बुलाये गये थे| बीते दिनों बसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने मिडिया को बताया था की केबल अमृतपुर विधानसभा के ही लोग आयेगे| लेकिन कार्यक्रम के दौरान जो चेहरे दिखे वह सदर व कायमगंज क्षेत्र के अधिक है| कई बसपा नेताओ की बात पर यकीन करे तो उन्होंने बताया की अमृतपुर से ही दर्जनों वाहन सभा में आये थे| सदर व कायमगंज की भीड़ अधिक होने से अमृतपुर विधान सभा के बसपा प्रत्याशी की उनकी विधान सभा में कितनी पकड़ है यह साफ नजर आया|

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, सदर विधान सभा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह कटियार, भोजपुर विधान सभा प्रभारी जैमिनी राजपूत, युनुस अंसारी आदि लोग मौजूद रहे|