फर्रुखाबाद : डीएम के आदेश पर हुई जांच में समिति ने जच्चा बच्चा की मौत के मामले में माया हास्पिटल पर कार्यवाही की संस्तुति कर दी है। जाँच रिपोर्ट में लापरवाही पायी गयी है| रिपोर्ट के आधार पर हास्पिटल संचालक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है।
समिति में शामिल सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि पैथलाजी जांच में खून की कमी की पुष्टि होने के बावजूद आपरेशन से पूर्व दुर्गा के शरीर में ब्लड ट्रांसफ्यूजन नहीं किया गया। आपरेशन से पूर्व महिला का प्लेटलेट्स काउंट केवल 2800/सीएम पाया गया था। यह चिकित्सक की लापरवाही का प्रतीक है। आपरेशन से पूर्व महिला के परिजनों से सहमति नहीं ली गयी। सहमति पत्र पर पड़ोस के बेड पर भर्ती मरीज के भाई से हस्ताक्षर करा लिये गये।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘वेजाइनल टियर’ होना यह स्पष्ट करता है कि प्रसव किसी अप्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा कराया गया, या डाक्टर ने प्रसव के दौरान ध्यान नहीं दिया। हास्पिटल संचालक द्वारा जांच टीम को उपलब्ध करायी गयी 21 कर्मचारियों की सूची में से केवल 2 कर्मचारी संकेत व संगीता के ही नाम पंजीकरण के समय दिये गये थे। अप्रशिक्षित होने से दोनों कर्मचारियों का नाम अनुमन्य नहीं किया गया था। शेष कर्मचारियों के नाम सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत ही नहीं हैं।
सीएम्ओ डा.राकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हास्पिटल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई पर विचार किया जायेगा।