नगर में नही होगी राजनाथ की सभा

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद: केंद्र सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जनपद आगमन पर उनकी जनसभा में भीड़ जुटाने की तैयारी भाजपा ने तेज कर दी है| फ़िलहाल शहर म पांच जुलाई को होने वाली जनसभा को निरस्त कर दिया गया है| जबकि मौधा मोहम्दाबाद में उनकी एक विशाल सभा को सफल बनाने की तैयारी चल रही है|

नेकपुर स्थित भाजपा नेता अभय सिंह के आवास पर बुलाई गयी भाजापा कोर कमेटी की बैठक में मौधा में होनी वाली जनसभा में भीड़ जुटाने पर विचार किया गया| जिसमे विधानसभा बार संयोजक व सह संयोजक बनाये गये| सदर में मेजर को भीड़ ले जाने का संयोजक व प्रांशु दत्त को सह संयोजक बनाया गया है|इसी प्रकार भोजपुर मुन्नू बाबू व अभय सिंह, अमृतपुर सुशील शाक्य व कुलदीप गंगवार, कायमगंज में मिथिलेश अग्रवाल व अमर सिंह खटिक को जिम्मेदारी दी गयी है|

मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज ने बताया की नगर में होने वाली जनसभा को निरस्त कर दिया गया है| अब मोहम्दाबाद के ग्राम मौधा में वह शहीद स्मारक का अनावरण करेगे| इसके साथ ही साथ वह वही एक जनसभा को सम्बोधित करेगे| इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, पूर्व सांसद मुन्नूबाबू, महामंत्री विमल कटियार, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे|