व्यापारी नेताओ की स्टेशान पर नोकझोंक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशान पर हो रहे गोलमाल के सम्बन्ध में ज्ञापन देने गये व्यापारी नेताओ की पुलिस से नोकझोंक हो गयी| बाद में काफी विवाद के बाद व्यापारियों ने स्टेशान अधीक्षक को ज्ञापन सौपा|

जिला युवा युवा उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व निहित कार्यक्रम के अनुसार फतेहगढ़ रेलवे स्टेशान पर हो रहे गोलमाल के सम्बन्ध में ज्ञापन देने जा रहे थे| जिसमे रेलवे स्टेशान पर रिजर्वेशन काउंटर में यात्रियों की सुबिधा के लिये स्क्रींन सिस्टम बंद होने के कारण बुकिग लिपिक के द्वारा टिकट को ब्लेक करनेका धंधा होना का आरोप लगाया गया था| फतेहगढ़ रेलवे स्टेशान पर बिजली जाने के बाद जरनेटर नही चलाया जाता है| जिसमें मोटी रकम डकार ली जाती है| जब संगठन के पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिये बढ़े तो पुलिस से विवाद हो गया| बाद में जैसे-तैसे ज्ञापन स्टेशान अधीक्षक को सौपा|

इस दौरान मोहित यादव, सुधीर सिंह, दिनेश, रोहित तिवारी, सचिन दुबे, नितिन चौहान, टीटू वर्मा आदि मौजूद रहे|