जगेंद्र हत्याकण्ड:बंदूकधारी करेंगे चश्मदीद महिला की सुरक्षा

Uncategorized

rammurti vrmaa jogendr spaaशाहजहांपुर :पत्रकार जगेंद्र की हत्या मामले में चश्मदीद महिला गवाह की सुरक्षा गनर करेंगे। पुलिस प्रशासन ने दो महिला एक पुरुष बंदूकधारी की ड्यूटी लगा दी है। पत्रकार जगेंद्र ¨सह की जलाकर हत्या किए जाने के केस में मृतक का पुत्र एवं महिला ही चश्मदीद हैं।

एक जून को सदर-बाजार अंतर्गत आवास-विकास कॉलोनी में सोशल मीडिया से जुड़े रहे पत्रकार जगेंद्र ¨सह की संदिग्ध परिस्थितयों में झुलसने से मौत हो गयी थी। मृत जगेंद्र के पुत्र ने राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा, कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय समेत आधा दर्जन नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ हत्या एवं हत्या का षडयंत्र केस दर्ज कराया था। थाने में दर्ज एफआइआर के मुताबिक महिला एवं जगेंद्र का पुत्र राघवेंद्र ही चश्मदीद हैं। केस की छानबीन में महिला ने सदर-बाजार इंस्पेक्टर/विवेचक को 161 के बयान दर्ज करा दिए, जिसमें जगेंद्र के खुद आग लगाने की बात कही है। उसके बाद महिला गवाह ने 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराये। हालांकि कोर्ट में महिला के बयान कलमबंद होने से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सकता है। लेकिन 161 के बयान के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन महिला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए हैं। महिला के आवास-विकास कॉलोनी स्थित आवास पर दो सिपाहियों को तैनात किया गया है। जबकि महिला की सुरक्षा में दो महिला एवं एक पुरुष असलहाधारी कांस्टेबल को लगाया गया है। एसपी बबलू कुमार ने बताया कि महिला की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीरता बरती जा रही है।