रैपिड सर्वे ना करने पर 11 शिक्षको पर गिरी गाज

Uncategorized

bsaफर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के लिये पिछड़ा वर्ग का रैपिड सर्वे ना करने ना ही इस सम्बन्ध में कोई सामग्री लेने के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एबीएए की संस्तुति पर 11 शिक्षको को निलंबित कर दिया है| जबकि 122 पर अभी गाज गिरना तय माना जा रहा है|

जनपद में जून माह की छुट्टी होने के कारण अधिकांश शिक्षक जनपद से बाहर है| जिन्हें फोन करके रैपिड सर्वे करने के लिये बुलाया जा रहा है| जिस कारण शिक्षक उपस्थित नही हो पा रहे है| दूसरी तरफ गैर विभागीय कार्यो ना करने के विरुद्ध शिक्षक संगठनो के द्वारा उचा न्यायालय में याचिका दायर की जा चुकी है| जिसमे निर्वाचन आयोग को निर्देशित किया गया है की शपथ पत्र 19 जून को प्रस्तुत करे की 13 जुलाई के पश्चात शिक्षको से गैर विभागीय कार्य नही लिया जायेगा|

जनपद में में लगभग 3300 शिक्षक कार्यरत है| पुरे जनपद में पिछडे वर्ग का रैपिड सर्वे होना था| जिसमे व्लाक के माध्यम से जरूरत के अनुसार डियूटी लगाई गई थी| लेकिन कई शिक्षको ने सर्वे के सम्बन्ध में कोई सामिग्री व्लाको से प्राप्त नही की| इस तरह के 200 शिक्षको की जाँच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारियो के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को पिछले दिनों ही भेज दी गयी थी|

बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने कमालगंज व्लाक के 11 शिक्षको को निलंबित कर दिया| जबकि बढ़पुर व्लाक के 122 शिक्षको के निलंबन की संस्तुति की गयी है| इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ|