नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से आईपीएल गबन मामले में फंसे ललित मोदी को मदद पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुषमा के पति स्वराज कौशल ने माना है कि वह पिछले 22 साल से ललित मोदी के वकील रहे हैं। कौशल ने एक अखबार को इसकी पुष्टि की है।
स्वराज कौशल ने कहा है कि वह मोदी की तरफ से मुंबई के सीजन्स फोर होटल में भी ठहराए गए थे जब मोदी अप्रैल 2010 में यहां थे। मोदी ने होटल में कौशल के रहने का इंतजाम किया था।सुषमा स्वराज की ओर से आईपीएल गबन मामले में फंसे ललित मोदी को मदद पर नए नए खुलासे हो रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार को भेजे गए संदेश में कौशल ने कहा, मैं ललित मोदी का वकील था और उन्हें कानूनी सलाह देने के लिए उनके पास गया था। मैं उनका वकील था इसलिए एक दिन ठहरने का इंतजाम भी उनकी तरफ से था। हां, मैं ललित मोदी का 22 साल से वकील था।
62 साल के कौशल एक डीलक्स सी व्यू कमरे में ठहरे थे और उनका बिल आईपीएल एकाउंट से भरा गया था ना कि ललित मोदी के एकाउंट से। यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीसीसीआई या आईपील के काम के सिलसिले में मुंबई में थे, उन्होंने कहा, मैं ललित मोदी का वकील था, क्रिकेट से दूर ही रहता था।