मर्दानीयो ने थानेदार के साथ की मारपीट

Uncategorized

मोहम्मदाबाद:निजी कार से तफ्तीश करने गये कन्नौज के विशुनगढ़ पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश कुमार के द्वारा एक पक्ष किक तरफ बोलने का आरोप लगाकर महिलाओ ने थानेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी| देखते ही देखते मामला बढ़ गया। हमलावर ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस वादी रामनरेश को साथ लेकर भाग खड़ी हुई। इसी बीच इंद्र प्रकाश के घर छप्पर में आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

थानेदार योगेश कुमार ने कोतवाली पहुंचकर जीडी में तस्करा डाला कि वह नगला मलू में मुकदमे की जांच करने गये थे। दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच महिलाओं ने छप्पर में आग लगा दी। थानेदार योगेश कुमार ने बताया कि नगला मलू निवासी इंद्रवीर, इंद्रप्रकाश सहित 4 लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी वह जांच करने आये थे। घर पहुंचने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस के साथ हाथापाई नहीं हुई। नगला मलू निवासी सत्यरूपन ने बताया कि उनके पुत्र इंद्रप्रकाश की शादी थानपुर निवासी रामनरेश की पुत्री रीता के साथ हुई थी।

रामनरेश अपनी पुत्री को ससुराल नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर पुत्र के ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। रामनरेश ने भी उन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले की जांच में पुलिस आयी थी। पुलिस के साथ आये लोगों ने उनके घर के छप्पर में आग लगा दी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। विरोधियों का पक्ष लेने पर पुलिस से विवाद हुआ था, हाथापाई नहीं की गई है।