बीएसएनएल उपभोक्ताओं को देगा फ्री रोमिंग

Uncategorized

bsnlलखनऊ:बीएसएनएल प्रीपेड व पोस्टपेड उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए फ्री रोमिंग सुविधा १५ जून से शुरू करने जा रहा है। यह स्कीम पैन इंडिया आधार पर दिल्ली एवं मुंबई सहित देश के किसी भी भाग में बीएसएनएल के प्री व पोस्टपेड उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी। बीएसएनएल यह सुविधा एक वर्ष तक मुफ्त में देगा।

एचआर शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल पूर्वी परिमंडल ने बताया कि लैंडलाइन पर फ्री नाइट कॉलिंग के बाद फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा यह दूसरा बड़ा धमाका है। अभी तक उपभोक्ताओं को रोमिंग की सुविधा के लिए ५, ३२, ६७ व ९२ के रोमिंग (एसटीवी) स्पेशल टैरिफ बाउचर निर्भर रहना पड़ता था। अब एसटीवी के बगैर ही फ्री इनकमिंग रोमिंग मिलेगी। अन्य एसटीवी जैसे कॉल दर घटाने वाले, फ्री मिनट या असीमित कॉल वाले वाउचर पूर्व की तरह काम करते रहेंगे।

रोमिंग के दौरान आउट गोइंग कॉल दरे पूर्ववत रहेंगी अर्थात लोकल कॉल ८० पैसे प्रति मिनट एवं एसटीडी कॉल १.१५ प्रति मिनट व प्रति सेकेंड दोनों प्लानों पर। रोमिंग के दौरान एसएमएस चार्ज ०.२५ प्रति एसएमएस लोक व ०.३८ प्रति एसएमएस एसटीडी के लिए लगेगा।