पत्रकार जगेंद्र प्रकरण की सीबीआइ जांच के लिए याचिका

Uncategorized

rammurti vrmaa jogendr spaaलखनऊ: अब पत्रकार जगेंद्र प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग की जाने लगी है। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष याचिका दायर की गई है। यह याचिका प्रिंस लेनिन ने दायर की है।उल्लेखनीय है कि पत्रकार जगेंद्र सिंह की शाहजहांपुर में कुछ दिनों पूर्व आठ जून को जलने से मौत हो गई थी। इस प्रकरण में प्रदेश सरकार के एक मंत्री आरोपी हैं।
फॉरेंसिक टीम का डेमो़
इस बीच लखनऊ की फोरेंसिक टीम ने शाहजहांपुर पहुंचकर डेमो कराया। फॉरेंसिक निदेशक डॉ. श्याम बिहारी उपाध्याय एवं संयुक्त निदेशक डॉ. रजी खां ने बंद कमरे में लाइव सीन प्रायोजित कराया। डेमो पूरा होने के बाद कमरे में पड़ा काफी सामान सीलकर निदेशक ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। मामले में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा समेत दस लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है। जांच के लिए गुरुवार रात करीब 12 बजे विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक मंडल के दोनों वैज्ञानिक स्थानीय वैज्ञानिकों, पुलिस के साथ आवास-विकास कॉलोनी स्थित जगेंद्र के आवास पहुंचे।

असलियत जानने के लिए एक सिपाही के जरिए डेमो कराया। डेमो एवं घटनास्थल से फॉरेंसिक रिपोर्ट का मिलान कर एक घंटे तक सच्चाई जानने का प्रयास किया। दोनों अधिकारी शुक्रवार सुबह फिर आवास-विकास कॉलोनी पहुंचे। जांच टीम मौके से बोरी में सामान भरकर फॉरेंसिक जांच के लिए ले गई। निदेशकों ने स्थानीय अधिकारियों से भी पूरी जानकारी ली।