चकबंदी ना कराने वालो की संख्या मिली अधिक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों से गाँव में चकबंदी कराये जाने को लेकर चल रही रार पर गुरुवार को विराम लगता नजर आया| गाँव में खुली बैठक कर लोगो की राय मांगी गयी तो चकबंदी ना कराये जाने वालो की संख्या कई गुना अधिक मिली| अधिकारी रिपोर्ट लेकर चले चले गये|

तहसील सदर के गाँव पखना में फाफी समय से ग्रामीणों में चकबंदी कराये जाने और ना कराये जाने को लेकर खीचतान मची थी| इस सम्बन्ध में पिछले तहसील दिवस में कुछ ग्रामीणों ने चकबंदी ना कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र अधिकारियो को दिया था| जिसकी जाँच के लिये सीओ चकबंदी के साथ लेखपाल रामनरेश व कानूनगो गाँव पंहुचे| राजस्व अधिकारियो ने खुली बैठक की| जिमसे 453 ग्रामीणों ने चकबंदी ना कराये जाने की मांग की जबकि कराये जाने की मांग मात्र 20 ग्रामीणों ने ही की| जिससे गाँव में चकबंदी ना होने की सम्भावना बन गयी है| सीओ जाँच रिपोर्ट आला अधिकारियो को देंगे|