जब दुल्हन की बांहों में गिरा दूल्हा और टूट गई शादी!

Uncategorized

dulhaवाराणसी: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी को चक्कर आएं तो उसकी शादी ही टूट गई हो, या दुल्हन से शादी से इंकार कर दिया हो, लेकिन वाराणसी में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। दूल्हे को चक्कर आया तो उसकी शादी टूट गई।

जयमाला के समय अतिउत्साहित दूल्हे को चक्कर आ गया और वो दुल्हन की बांहों में गिर गया। वहीं दुल्हन के घरवालों से शादी से इंकार कर दिया।मामला वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के मुवईया गांव का है। यहां देर रात जयमाल के समय दुल्हे को चक्कर आ गया। चक्कर आने से उसकी शादी टूट गई। रात भर चले विवाद के बाद दूल्हा-दूल्हन बराती सभी पंचायत के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने उपहार स्वरूप एक दूसरे को दिए गए समानों को वापस करके शादी तोड़ने की रजामंदी कर दी।

छोटी पियरी चौबेपुर की रहने वाले गंगाराम की शादी सारनाथ मुवईया गांव की सोनी से होनी थी। बरात लेकर दूल्हा गंगाराम सोनी के घर पहुंचा। जयमाला के समय अतिउत्साहित गंगाराम को चक्कर आ गया और वो दुल्हन की बांहों में गिर गया। चारों तरफ हल्ला हो गया कि दुल्हे को मिर्गी की बीमारी है। इसी वजह से शादी टूट गई।

दूल्हा गंगाराम ने बताया कि मामूली सा चक्कर आ गया था तो गिर गया। घरातियों ने बीमारी का नाम दे दिया। लेकिन मुझे कोई बीमारी नहीं है। वहीं सोनी ने बताया की गंगाराम को मिर्गी की बीमारी है। जिससे हम शादी नहीं करेंगे।