प्रधान ने कर दिया गाँव की बेटियों के सिंदूर तक का सौदा!

Uncategorized

prdhan sikndarpurफर्रुखाबाद:(शमसाबाद)विकास खंड के गाँव सिकन्दरपुर के ग्राम प्रधान पर गाँव के गरीब ग्रामीणों को आशियाना दिलाने के नाम से मोटी रकम बसूलने का आरोप लगा है| ग्रामीणों को ना ही माया मिली ना राम वाली कहाबत सत्य साबित हुई है| गरीब ग्रामीण आशियाना मिलने के लालच में कर्ज ली गयी रकम का व्याज भर रहे है|

गाँव के जितेन्द्र कुमार, गौतम नट,रूबी पुत्री गौतम, लक्ष्मी पुत्री रामोतार, पप्पू, आरती आदि ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान कुंबरपाल उर्फ़ जीतू राजपूत ने उनसे आशियाना(कालोनी) दिलाने के नाम पर व बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम की मांग की| जिसके बाद उन लोगो ने रकम को किसी ना किसी साहूकार से कर्जा लेकर प्रधान के हाथ में भरोसे के साथ थमा दी| जिसके बाद सभी ग्रामीण प्रधान के घर की तरफ टकटकी लगा कर देखने लगे की एक दिन उन्हें रहने के लिये आशियाना और बेटी के हाथ पीले करने के लिये कुछ सहायता ज्ररूर मिल जायेगी| लेकिन यह सब देखते देखते देखते महीनों बीत गये| लेकिन प्रधान ने उनकी तरफ देखा तक नही|

जब कभी तगादा भी किया तो किसी ना किसी बात का बहाना बना कर बात को टाल दिया गया| गाँव के गरीब लोगो की बेटियों की शादी भी सर पर आ गयी| तो पुन: कर्जा लेकर बेटियों के हाथ पीले कर उन्हें उनके घर भेज दिया| लेकिन भारतीय रीति रिवाज के अनुसार बेटियों की शादियों में आने बाले लोग अपनी सामर्थ के अनुसार कुछ ना कुछ सहयोग जरुर देते है| वही प्रधान जी ने उल्टा कर दिया| उल्टा बेटियों के सुहाग तक का सौदा कर लिया| आज तक प्रधान द्वारा की गयी अबैध बसूली ग्रामीणों को वापस नही मिल पायी है| जबकि प्रधान दिन दुने और रात चौगनी तरक्की कर रहा है| गाँव में एक हैण्डपाइप है जो भी कम पानी देता है| नालियां बजबजा रही है| कोई देखने वाला नही है ना ही गाँव की दशा और ना ही गाँव वालो की|