दंगा:आक्रोशित लोगो ने पुलिस चौकी फूंकी

Uncategorized

fire-smokeमेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश आज सांप्रदायिक बवाल की आग में झुलस गया। मेरठ में हुड़दंगियों ने पुलिस चौकी आग के हवाले कर दी। बुलंदशहर में सांप्रदायिकता की आग में झुलसकर आठ लोग जख्मी हो गए।

दरअसल, शब-ए-बारात पर मेरठ की सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे युवकों ने घंटाघर स्थित सदर बाजार पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। शब-ए-बारात की रात युवकों ने सड़कों पर खूब स्टंट किए। बेगमपुल और आबूलेन पर भी आतिशबाजी की। हुड़दंगियों ने देर रात करीब तीन बजे सदर बाजार घंटाघर पुलिस चौकी में पटाखे डाल दिए और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर सदर बाजार ने पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई है। उसमें शार्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई है।

बुलंदशहर में आठ घायल

बुलंदशहर के शिकारपुर में सांप्रदायिक विवाद के बाद दंगे की आग में झुलसने से बाल-बाल बच गया। हालांकि दोनों ओर से पथराव में आठ लोग घायल हो गए हैं। गुस्साए लोगों ने पथराव कर पुलिस जीप और एक वैन के शीशे भी तोड़ दिए। तनाव को देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। बीती शाम शिकारपुर के मोहल्ला मुफ्तीवाड़ा निवासी मूलचंद सैनी के बेटे वीरेंद्र की सगाई सैनी फॉर्म हाउस में थी। देर रात घर के बाहर डीजे पर दोस्त और रिश्तेदार डांस कर रहे थे। रात करीब दस बजे के बाद डीजे पर डांस कर रहे सात वर्षीय तुषार सैनी को ईंट आकर लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद गुस्से में लोग पास के धर्म स्थल में घुस गए और चार युवकों की पिटाई कर दी। इस पर दूसरे संप्रदाय के लोग भी आ गए। दोनों तरफ से पथराव शुरू कर दिया गया। इससे आठ लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शिकारपुर कोतवाली की जीप और एक मारुति वैन का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने इब्राहीम की तहरीर पर दूसरे पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मूलचंद व उसके बेटे को हिरासत में ले लिया, मगर गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप पर छोड़ दिया। पांच जून को दोनों पक्षों को सुलह के लिए बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।