पुलिस टीम पर हमले के आरोपी सोनू व अंकित पर गैंगेस्टर

Uncategorized

sonu solankiफर्रुखाबाद:पुलिस टीम पर बीते 23 मार्च 2015 को दोपहर दबिश के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोपी सोनू सोलंकी व अंकित राठौर पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

राजेपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने अपने हमराह सिपाहियों के साथ राजेपुर पेट्रोल पम्प लूट के आरोपी सोनू सोलंकी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया था| उसे फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर क्रासिंग के निकट दबोचने का प्रयास किया तो पुलिस का आरोप है उसने पुलिस पार्टी पर ही जानलेवा फायरिंग कर दी थी और फरार हो गया था| राजेपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव आवास विकासनिवासी सोनू सोलंकी, अंकित राठौर, रामू कटियार, लकी चौहान के खिलाफ 7 क्रिमिनल ला एक्ट के साथ-साथ हत्या के प्रयास में मुकदमा फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराया था| लकी व सोनू को निर्दोष पाये जाने पर मुकदमे से निकाल दिया गया।सोनू छात्र नेता विट्टू परमार को गोली मारने के आरोप में भी जेल जा चूका है|

सोमबार को कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी पुलिस ने सोनू सोलंकी व आवास विकास विकास नगर निवासी अंकित राठौर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है| ऊधर सोनू के परिजनों का कहना है की पुलिस ने जानबूझ कर सोनू की झूठा फंसा दिया है| के