अंधेर नगरी: प्रधान ने लेखपाल व तहसीलदार से मिल किये फर्जी पट्टे!

Uncategorized

420फर्रुखाबाद:कायमगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम विजौरी के ग्राम प्रधान ने तहसील के अधिकारियों व लेखपाल से मिलकर फर्जी पट्टे गुपचुप तरीके से कर दिये| जिस पर सपा के पूर्व जिला सचिव प्रदीप यादव (टीटू) ने विरोध किया तो अधिकारियो ने कार्यवाही की जगह उनसे ही इस सम्बन्ध में जबाब तलब कर लिया गया|

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाईपास रोड तिराहा निवासी ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह से की गयी शिकायत में कहा गया है की ग्राम प्रधान विजौरी व उनके पति ने लेखपाल के साथ मिलकर भूमि आवंटन के नाम से लाखो रूपये की धन उगाई की गयी| मामले की शिकायत उन्होंने एसडीएम कायमगंज से कई बार की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| इसकी शिकायत तहसील दिवस म एभि की गयी इसके बाद भी मौके पर कोई अधिकारी जाँच के लिये नही गया| जिसके बाद प्रदीप यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की उन्होंने कार्यवाही के लिये अपर जिलाधिकारी को लिखा गया| लेकिन जाँच एक इंच नही बढ़ी|

इसके बाद सपा नेता प्रदीप ने जनसूचना अधिकार के तहत उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कायमगंज से भूमि आवंटन सम्बन्धी सूचना मांगी गयी| बदले में फर्जी सूचना उपलब्ध करा दी गयी| और उल्टा उन्ही से जबाब तलब किया गया| इस सम्बन्ध में सपा नेता मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर चूका है| सपा नेता का आरोप है की पैसे वालो लोगो को मोटी रकम लेकर भूमि आवंटित की गयी| उन्होंने मांग की है की गाँव में खुली बैठक कर पात्र लोगो को पट्टा किये जाये| उन्होंने घटना में तहसीलदार शेखआलममीर की भूमिका संदिग्ध बताई गयी है| अब सपा नेता के द्वारा ऊँचे स्तर पर शिकायत करने से कार्यवाही के आसार बन गये है|