रिश्वत ना देने से नही हो पा रहा सफाई कर्मियों का स्थाई करण

Uncategorized

sfaeee karmiफर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाई कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के वैनर तले सभी व्लाको के पदाधिकारी बढ़पुर व्लाक में एकत्रित हुये| उन्होंने अपनी विभिन्य मांगों को रखा| जिनके पूरे ना करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी|

बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदीप वाल्मीकि के साथ सभी सफाई कर्मियों ने एक स्वर में कहा की स्थाई करण करने को लेकर 2000 रुपये पटल लिपिक सतीश चन्द्र त्रिवेदी द्वारा माँगा जा रहा है| ना देने की स्थित में अभी तक स्थाई करण नही किया जा रहा है| जबकि जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा 12 मार्च 2015 को 15 के अंदर समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिया गया था| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी| इसके आलावा अन्य कई समस्याओ के साथ हुई बैठक में सभी सफाई कर्मी आंदोलित नजर आये|

इस दौरान जिलाध्यक्ष विमल वाल्मीकि, रविश कुमार, शिवपाल सिंह यादव, अजय प्रताप, जीतू आदि मौजूद रहे|