बैंक से करोड़ों रुपये की चोरी में वांछित सिपाही गिरफ्तार

Uncategorized

uppलखनऊ: देवरिया जिले से तीन अप्रैल को सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा से दो करोड़ 12 लाख रुपये चोरी होने के मामले में आरोपी सिपाही श्रीप्रकाश सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीप्रकाश सिंह पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। श्रीप्रकाश को लखनऊ एसटीएफ ने आज गिरफ्तार किया।

देवरिया के सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा की सुरक्षा में लगा सिपाही श्रीप्रकाश सिंह तीन अप्रैल को बैंक से दो करोड़ 12 लाख रुपया गायब कर फरार चल रहा था। मऊ जिले के निवासी श्रीप्रकाश सिंह की इस मामले में लंबे समय से फरारी के दौरान पुलिस उसके पुत्र सहित 23 करीबीयिों को भी चोरी की कुछ रकम के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।

घटनाक्रम

– तीन अप्रैल 2015 को देवरिया में सेंट्रल बैंक अंसारी रोड शाखा में 2.12 करोड़ रुपये की चोरी।

-4 अप्रैल 2015 अप्रैल को चोरी का यह मामला उसे समय प्रकाश में आया जब बैंक के अधिकारी-कर्मचारी बैग में भरकर रखे गए रुपये की तलाश करने लगे।

-बैंक में चोरी की इस सनसनीखेज घटना को देवरिया कोतवाली में तैनात सिपाही श्रीप्रकाश सिंह ने करीबियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।।

-पुलिस आरोपी श्रीप्रकाश के पुत्र समेत 23 करीबियों को गिरफ्तार कर 92 लाख रुपये बरामद कर चुकी है।

-आरोपी बर्खास्त सिपाही श्रीप्रकाश सिंह की गिरफ़तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।