बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने में विधायक रामेश्वर की साजिश: राजकुमार

Uncategorized

rameswar- singh- yadav- rajkumar singh rathaurफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर पर एटा के राजा रामपुर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमें पर सोमबार को पूर्व जिलाध्यक्ष बोले उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने में अलीगंज के विधायक रामेश्वर सिंह की साजिश बताया| जिससे अब पार्टी में हलचल मची हुई|
सोमबार को कचेहरी स्थित अपने कक्ष में बुलाई गयी प्रेस वार्ता के दौरान श्री राठौर ने कहा की मेरे साथ साथ सेवा निवृत आईएएस के विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज कराया गया है इसमे जो भी आरोप लगे है वह पूरी तरह गलत है| उन्होंने कहा की महिला शातिर है| महिला गुड्डी देवी ने अपनी पुत्री के साथ मिलकर कई और झूठे मुकदमे थाना राजा का रामपुर में दर्ज कराये थे| उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी कई झूठे मुकदमे बलात्कार, लूट, गैंगेस्टर, व ,मारपीट की धारा में दर्ज कराये जा चुके है| जो केबल राजनैतिक द्वेष के कारण ही दर्ज कराये गये थे|

उन्होंने बताया की सेवा निवृत आईएएस अबधेश कुमार सिंह के खिलाफ पहले भी झूठे मुकदमे एटा में दर्ज कराये गये थे| जिसको लेकर उनके केश में पैरवी मैंने बतौर बकील की थी जिस कारण मेरे ऊपर भी झूठा मुकदमा लगाया गया| उन्होंने कहा की मुकदमा दर्ज कराने में अलीगंज के विधायक रामेश्वर सिंह यादव की भूमिका व साजिश है| उन्होंने कहा आरोप लगाने वाली महिला कभी भी सेवानिवृत आईएएस के गेस्ट हॉउस में काम करने गई ही नही| उन्होंने इसकी शिकायत शासन में करने के साथ साथ सीबी आई जाँच कराये जाने की मांग के साथ साथ महिला का वयान लाई डिटेक्टर से करने की भी मांग रखी| वही सूत्र यह भी बताते है की जल्द ही यह मामला सपा आला कमान के सामने जा सकता है|